वैवाहिक जीवन के लिए सुझाव

  • महिलाएं विवाह के लिए उपयुक्त वर की तलाश करते हुए बहुत सी बातें ध्यान में रखती हैं, मतलब  उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, उसकी आय, आर्थिक स्थिति आदि। लेकिन जरूरत होती है तो परस्पर विश्वास, एक-दूसरे को दिए जाने वाले सम्मान, और आपसी जरूरतों को समझने की।
  • ये बात बहुत प्रैक्टिकल है कि जहां जीवनसंगिनी की सुंदरता और जीवनसाथी की आर्थिक स्थिति को ही महत्व दिया जाता है। जबकि सही मानिए ये सब जरूरी हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है एक-दूसरे के साथ आपकी केमिस्ट्री कैसी है, आप एक-दूसरे के साथ कितना अनुकूल व्यवहार करते हैं। 
  • आपके पार्टनर का सिर्फ आपको प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि रिश्ता जोड़ते समय आप यह भी अवश्य देखें कि वह वास्तव में कितना समझदार है। यह तो हम सभी जानते हैं कि जिंदगी एक धूप−छांव की तरह है, जिसमें उतार−चढ़ाव आते रहते हैं। ऐसे में जब भी आपकी लाइफ में मुसीबतें आएंगी तो वह अपनी हिम्मत और समझदारी का परिचय देते हुए उन मुश्किलों से स्वयं को और आपको बाहर निकाल लाएगा। साथ ही यदि वह समझदार होगा तो आपको कोई भी गलत फैसला लेने से पहले ही रोक लेगा। इतना ही नहीं, वह आप दोनों के भविष्य के लिए बेहतर प्लानिंग भी करेगा। 
  • आप दोनों अलग अलग माहौल में पलने के कारण आप दोनों की आदतें भी अलग ही होंगी । ऐसे में अपनी आदतों को अपने पार्टनर की आदतों की तरह बना लेना सही नहीं है ब्लकि आप दोनों जैसे हैं वैसे ही रहें और एक दूसरे को वैसे ही प्यार करें। 
  • .      शादी के बाद एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करें और साथ ही अपने अनुभव एक दूसरे के साथ शेयर करें ताकि आप एक दूसरे के करीब आने के साथ-साथ एक दूसरे को समझ भी पाएं।
  • वैवाहिक जीवन में सबसे जरुरी है ईमानदारी ,शादी के बाद आप दोनों को एक दूसरे के प्रति ईमानदार बनना पड़ेगा ताकि आपके रिश्ते में किसी भी बात को लेकर कोई परेशानी खड़ी हो। शादी के बाद कुछ ऐसी  बातें जो पति या पत्नी को बतानी बहुत जरुरी है इन बातों को एक दूसरे से कभी छुपाएं और हो सकें तो उन बातों को एक दूसरे के साथ शेयर करें और अगर किसी बात की शंका भी हो तो अपने पति या अपनी पत्नी से उस बात को लेकर झगड़ा करने की बजाय सीधी बात करें और अपने पार्टनर को कभी भी धोखे में रखें।
  • शादी के बाद आपसी एडजस्टमेंट में थोड़ा समय लगता है जिसके कारण दोनों को थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है।